Film GossipsRaipur WalkReview & information

प्रभात में 14 फरवरी से लीजिए आलूगुंडा का स्वाद

वेलेंटाइन डे पर देखना न भूलिएगा अमलेश एल्सा की लव स्टोरी

सिनेमा 36. प्रणव झा निर्देशित और अमलेश एल्सा स्टारर टीना टप्पर राजधानी रायपुर में शानदार चौथे हफ्ते मेंU प्रवेश करने जा रही है। वेलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी से यह फिल्म राज सिनेमा से शिफ्ट होकर प्रभात में आ रही है। एल्सा और अमलेश की लव स्टोरी को प्रभात में देखा जा सकेगा। यह फिल्म प्रभात में ही प्रस्तावित थी लेकिन डोली लेके आजा के चलते नहीं लग पाई थी।

शिवरीनारायण मेले के लिए तैयार

छत्तीसगढ़ का प्रमुख पुन्नी मेला शिवरीनारायण मेला 12 फरवरी से लग रहा है। वहां भी टीना टप्पर प्रमुखता के साथ लगाई जा रही है।

साल की पहली फिल्म जिसका कलेक्शन एक करोड़ पार

टीना टप्पर इस साल ( 2025) की पहली मूवी है जिसने एक करोड़ रुपए से ज्यादा के कलेक्शन पार कर दिए हैं। हालांकि उम्मीद तो इससे कहीं ज्यादा की जताई जा रही थी लेकिन कॉन्ट्रीवेसी से फिल्म को नुकसान हुआ।

राज सिनेमा में बना रिकॉर्ड

टीना टप्पर ने राज सिनेमा में रिकॉर्ड कायम किया है। यह पहली ऐसी फिल्म है जो राज सिनेमा में लगातार तीन हफ्ते रन कर पाई। सिर्फ 26 जनवरी को राज में टीना टप्पर का कलेक्शन 1 लाख 70 हजार था, जोकि सीजी सिनेमा में किसी रिकॉर्ड से कम नहीं।

Related Articles

Back to top button