एल्शा बनीं मिलियन एक्ट्रेस, क्यों उठ रहे सवाल?
इंस्टा में तबाही टाइप बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स
- Cinema 36.जब मयारू गंगा में एल्शा घोष ने अभिनय किया तब किसी ने सोचा नहीं था कि यह अदाकारा आगे चलकर ले सुरू होगे मया के कहानी जैसी फिल्म की लीड हीरोइन बन जाएगी। वैसे तो उनकी कई फिल्में आने वाली हैं। इन दिनों वे एक और बात को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल उनकी इंस्टा आईडी में तेजी से फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं। वे मिलियन गर्ल की श्रेणी में शामिल हो चुकी हैं। अभी उनके 1.1 एम फॉलोअर्स लेकिन इसी के साथ उन पर सवाल उठने लगे हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा है कि एल्शा ने पैसे देकर फॉलोअर्स बढ़ाए हैं।
तर्क देने में कमी नहीं कर रहे
इंडस्ट्री के ही एक बंदे ने टेक्निकल प्रूफ देते हुए कहा है कि जब कोई वीडियो पूरे देश में बहुत ज्यादा वायरल होता तब जाकर एक दिन में सात से आठ हजार फॉलोअर्स आते हैं। इनको एक दिन में ७० हजार से ज्यादा फॉलोअर्स आ रहे हैं वह भी बिना किसी वीडियो के।
क्या कहती हैं एल्शा
इस संबंध में हमने एल्शा से संपर्क किया। इस पर उनका कहना था – जहां की जनता ने मुझे भरपूर प्यार और सपोर्ट किया है वहां की इंडस्ट्री के कुछ लोगों को अगर मेरे टैलेंट और सक्सेस की कोई वैल्यू नहीं तो वही सही। उनको आरोप लगाने दीजिए और मैं अपने ऑडियंस का दिल जीतती रहूंगी।
काजल श्रीवास पहली मिलियन गर्ल
बता दें कि भिलाई की काजल श्रीवास पहली मिलियन गर्ल है। हालांकि वे पूरी तरह कमर्शियल हैं। इसका उल्लेख उन्होंने अपनी इंस्टा आईडी में भी किया है। उन्होंने लिखा है कि फॉर ब्रांड प्रमोशन बिजनेस। उनके कभी कभार एल्बम आते हैं। कुछ साल पहले उन्होंने यूथ को लेकर संगठन भी बनाया है।
किनके कितने फॉलोअर्स
सीजी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सितारा माने जाने वाली अनिकृति चौहान के 4 लाख 82 हजार फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब से फिल्मों में आए अमलेश नागेश के 6 लाख उन्यासी हजार, गायिका आरू साहू के 5 लाख 4 हजार।
क्या कहते हैं सतीश जैन
सीजी फिल्म इंडस्ट्री के खेवनहार माने जाने वाले निर्माता निर्देशक सतीश जैन कहते हैं, एल्शा को मैं बहुत अच्छे से जानता हूं।प्रसिद्धि के लिए वो कभी भी शॉर्ट कट नहीं अपनाएगी। जो यह कहते हैं की एल्शा ने बूस्ट करके फॉलोअर्स खरीदे असल में वे उसकी बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं।