Film GossipsHome

एडिटर और हीरो ने एक्ट्रेस से कही “गंदी बात”

सोनाली सहारे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की आप बीती

सिनेमा 36. ग्लैमर वर्ल्ड में सबसे ज्यादा प्रचलित शब्द है कॉम्प्रो। यानी समझौता। आप समझ गए होंगे यहां किस समझौते की बात कर रहे है। सीजी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री सोनाली सहारे ने एक फिल्म के एडिटर और हीरो पर कॉम्प्रोमाइज के लिए दबाव बनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

अभिनेत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स इंस्टा पर अपनी बात रखी। उन्होंने नाम के शॉर्ट फार्म के साथ फिल्म से जुड़े लोगों का जिक्र किया है। अभिनेत्री ने कहा कि मेरे साथ शर्मनाक बात कही गई है। उनकी शर्त नहीं मानने पर फिल्म से निकाल दिया गया।

सोनाली ने इंडस्ट्री से सवाल पूछा है कि क्या हमारी कोई इज्जत नहीं। ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए जो अय्याशी का साधन समझे। ऐसे लोगों को फिल्म इंडस्ट्री से बायकॉट कर देना चाहिए।

आखिर कौन हैं डी वी और एस वाई

अभिनेत्री ने नाम का खुलासा नहीं किया है। उनकी पोस्ट पर हर कोई नाम पूछ रहा है। आखिर बड़ा सवाल कि कौन है डीवी sy? हम जल्द ही आपको अपडेट देंगे। हो सके तो सोनाली सहारे से बात करेंगे। ऐसे लोगों को सीजी फिल्म इंडस्ट्री से खदेड़कर रहेंगे जो हमारी बेटियों पर गंदी नजर उठाए।

Related Articles

Back to top button