Review & information

कैलेंडर से लेकर कप तक दूल्हा राजा का जलवा

प्रमोशन में नवाचार कर रहे राज वर्मा

Cg cinema 36 :-  फिल्म रिलीज की स्ट्रेटेजी में प्रमोशन का बड़ा अहम रोल होता है। यही वजह है कि मेकर्स प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। 26 जनवरी को राज वर्मा कृत और अभिनीत दूल्हा राजा रिलीज होने जा रही है।

फिल्म को पर्दे पर आने को अब हप्तेभर का ही समय बाकी रह गया है। हर स्तर पर फिल्म का प्रमोशन चल रहा है। राज वर्मा ने नए साल को ध्यान में रखते हुए कैलेंडर छपवाया है।

इसमें फिल्म का पोस्टर है। इस बहाने फिल्म की जानकारी घर घर तक तो पहुंचेगी, सालभर कैलेंडर भी काम आएगा।

पारिवारिक ड्रामा, एंटरटेनमेंट का फुल डोज 

बता दें कि दूल्हा राजा पूरी तरह मनोरंजक फिल्म है। इसमें फैमिली ड्रामा है। साथ ही दहेज जैसी समस्या पर प्रहार किया गया है। इसके गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं।

डाइटिंग से स्लिम की बॉडी

बताना लाजिमी होगा कि छह फुट के राज वर्मा ने स्लिम बॉडी के लिए काफी कुछ त्याग किया है। वे शूटिंग से पहले करीब चार महीने डाइट पर थे। वे बाहर का खाना बंद कर दिए थे। घर से स्पेशल फूड लेकर चलते थे।

Related Articles

Back to top button