Film GossipsReview & information

चेन्नई में भी देखी जाएगी दूल्हा राजा, ऐसा पहली बार

Cinema 36. राज वर्मा कृत ” दूल्हा राजा” चेन्नई में भी रिलीज होगी। सीजी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है। इसके अलावा एमपी के कटनी शहर और महाराष्ट्र के गोंदिया में पहली बार कोई सीजी फिल्म प्रीमियम रिलीज होने जा रही है। यह जानकारी डिस्ट्रीब्यूटर लकी रंगशाही ने देते हुए कहा कि दूल्हा राजा के साथ बहुत कुछ नया होने जा रहा है।

अभिनेता और प्रोड्यूसर राज वर्मा ने कहा, हमने फिल्म रिलीज को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट किया है। इसका उदाहरण है कि हमारी फिल्म न सिर्फ चेन्नई में रिलीज होने जा रही है बल्कि एमपी और महाराष्ट्र में भी सेम डे रिलीज होगी।

गानों ने मचाई धूम

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने भी हृदय में छाप छोड़ने वाले बन पड़े हैं। जिसने भी सुना वह सुनता ही रह गया। किसी भी फिल्म में गीत संगीत का बड़ा इंपोर्टेंट स्थान होता है।

हमने अपना बेस्ट आउटपुट दिया, अब दर्शकों की बारी

राज ने कहा, हमारी यूनिट ने अपना बेस्ट आउट पुट दिया है। प्रमोशन में भी हम बेहतर काम कर रहे हैं। ट्रेलर तो आपने देखा ही। मैंने अपने पिछले अनुभव का निचोड़ इस फिल्म की मेकिंग और प्रमोशन में लगाया है। अब दर्शकों की बारी है।

Related Articles

Back to top button