भिलाई चंद्रा में प्रशंसकों से घिरे ‘दूल्हा राजा’
सिनेमाघर कैंपस में 'दूल्हा राजा बजा दिया बाजा' की गूंज
Cinema 36. इस साल की पहली बेहतरीन छत्तीसगढ़ी फिल्म दूल्हा राजा को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। मंगलवार शाम जब फिल्म के कलाकर भिलाई के चंद्रा सिनेमा पहुंचे तो फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने उन्हें घेर लिया। दूल्हा राजा बजा दिया बाजा की गूंज होने लगी। सितारों को सामने पाकर सभी सेल्फी लेने उमड़ पड़े। राज वर्मा, प्रदीप शर्मा, काजल सोनबेर, मनमोहन सिंह ठाकुर और दिव्या नागदवे ने सभी का आभार जताया। राज ने कहा, आप लोगों को फिल्म पसंद आई, इसके लिए धन्यवाद। किसी भी कलाकर के लिए यह बड़ी पूंजी होती है। इस दौरान आर एल आर सिनेमास के पार्टनर राकेश मिश्रा, लकी रंगशाही मौजूद रहे।
बुके और फूल माला से स्वागत
जैसे ही लोगों को पता चला कि कलाकर आने वाले हैं, तुरत फुरत में बुके और फूल माला मंगवाई गई। सभी कलाकारों का स्वागत किया गया।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म देखकर निकले दर्शकों से हमने जाना कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। सभी ने एक स्वर में कहा कि सामाजिक संदेश के साथ साथ फुल एंटरटेनमेंट मूवी है। हमने लम्बे समय बाद ऐसी फिल्म देखी।