Film GossipsReview & information

डबल ए की कोशिश पूरी लेकिन पीवीआर झुकने को तैयार नहीं

डिस्ट्रीब्यूटर कंपनियों में वर्चस्व की लड़ाई

सिनेमा 36. कॉर्पोरेट में बदला लेने का तरीका अलग होता है। वे कहीं कोई रिएक्ट नहीं करते सिर्फ वक्त का इंतजार करते हैं। अब दिग्गज वितरण कंपनी डबल ए को ही देखिए। आज की तारीख में उनके पास पुष्पा 2 जैसा ब्रह्मास्त्र है। और वे इसे पीवीआर पर चलाने में कोई कोताही नहीं बरत रहे।

आइए जानते हैं मामला क्या है। हम ज्यादा दूर नहीं जाएंगे। शुरुआत दिवाली से ही कर देते हैं। डबल ए के पास भूल भुलैया थी। सिंघम लेकर आया था पीवीआर। पीवीआर ने इतनी जबरदस्त फील्डिंग की थी कि डबल ए वालों को पस्त कर दिया था। हालांकि सिंघम की रिपोर्ट अच्छी नहीं आई और भूल भुलैया चलती रही।

आज जब पीवीआर को बेबी जॉन रिलीज करना है तो डबल ए पुरजोर कोशिश में लगा है उसे निपटाने की। क्योंकि उसके पास अल्लू अर्जुन है। पुष्पा अभी दो हफ्ते और लहर मारेगी और इस लहर में कई लोगों के तंबू उखड़ने का डर बना हुआ है। देखने वाली बात होगी कि कॉर्पोरेट की इस लड़ाई में जीत किसकी होती है। आज पासा भले डबल ए के हाथ में है लेकिन क्या पता कल पीवीआर वाले हावी हो जाएं?

बल ए और पीवीआर की लड़ाई को ऐसे समझें

दिवाली में पीवीआर ने 70 प्रतिशत और डबल ए ने 50 परसेंट शो मल्टीप्लेक्स पर रिक्वेस्ट की थी। लेकिन जब फाइनल शेड्यूल आया तो पीवीआर ( सिंघम) को 60 और डबल ए ( भूल भुलैया 3) को 40 का शो मिला। पिछले गुरुवार तक डबल ए की डिमांड थी कि पुष्पा 2 तीसरे हफ्ते तक ज्यादा से ज्यादा शो मिले। लेकिन पीवीआर को बेबी जॉन के लिए भी शो चाहिए न। पर डबल ए उसे ऐसा नहीं करने देना चाहता। इसलिए डबल ए किसी भी मल्टीप्लेक्स में शो के लिए लड़ाई कर रहा था जो कि लास्ट मोमेंट में रात बारह बजे फाइनल हुआ।

Related Articles

Back to top button