Film GossipsReview & information

दिलेश का विध्वंसक अवतार, जानकी का नया पोस्टर आया

एन माही प्रोडक्शन आस्था और संस्कृति पर कर रहा फोकस

Cinema 36. एन माही प्रोडक्शन एक बार फिर लीक से हटकर कहानी पेश करने जा रहा है। ऐसा जानकी के नए पोस्टर से जाहिर हो रहा है। दिलेश साहू का विध्वंसक रूप सामने आया है। इसमें वे दुश्मनों का संहार करते नजर आ रहे हैं। हाथ में विशेष हथौड़ी है।

ऐसा पहला अवतार

संभवतः सीजी इंडस्ट्री में ऐसा पहला अवतार देखा जा रहा है। पोस्टर को देखने के बाद साउथ की फिल्म का फील हो रहा है लेकिन इसे छत्तीसगढ़ के हिसाब से कैसे ढाला गया है यह जानने हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button