Film GossipsReview & information

छत्तीसगढ़ के नम्बर वन सिंगर सुनील सोनी ने झूठ बोला या?

पॉडकास्ट में टूरी बेनी वाली को अपना गाना बताया?

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ के नम्बर वन सिंगर सुनील सोनी ने एक पॉडकास्ट में एक गाने को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं कि लोग सोच में पड़ गए। दरअसल वे सतीश जैन कृत झन भुलव मां बाप ल के गीत टूरी बेनी वाली… का संस्मरण सुना रहे थे। इसमें उनका कहना था कि अनुज शर्मा और उनकी (सोनी) की आवाज इतनी मिक्स हो गई थी पहचानना मुश्किल हो रहा था कि मेरी आवाज कौन सी है।

लेकिन जब आप इस गीत के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में जाएंगे तो पाएंगे कि सिंगर के नाम द्वारिका प्रसाद का है। अब ये बात समझ से परे हैं कि सुनील सोनी ने इतना कुछ क्यों कहा जब उन्होंने यह गीत गाया ही नहीं।

ऐसा भी हो सकता है कि गाने के दौरान अनुज शर्मा के किसी वॉयस को सोनी ने आवाज दी हो लेकिन पॉडकास्ट का जो हिस्सा वायरल हुआ है उसे देखकर लोगों को भ्रम हो रहा है कि इस गीत को सुनील सोनी ने ही आवाज दी है। अगर उन्होंने यह गीत गाया तो नाम द्वारिका प्रसाद का क्यों? और अगर द्वारिका प्रसाद ने गाया तो पॉडकास्ट में सुनील सोनी झूठी वाहवाही क्यों लूट रहे?

Related Articles

Back to top button