Film GossipsReview & information

अमलेश ने साउथ के इस एक्टर का लुक कॉपी किया?

इंस्पिरेशन नाम से क्या कुछ कर रहे अमलेश?

सिनेमा 36. शूटिंग से पहले ही अमलेश नागेश निर्देशित और अभिनीत है दंडा कोटुम की चर्चा हो गई है। सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर अमलेश ने न सिर्फ फिल्म का नाम और फर्स्ट लुक जारी किया बल्कि एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। फिल्म में अमलेश के लुक की जितनी तारीफ हो रही है दरअसल ये लुक उन्होंने साउथ की फिल्म कुबेरा से कॉपी किया है।

क्रिएटिव लैंग्वेज में कहें तो अमलेश ने साउथ मूवी से इंस्पिरेशन यानी प्रेरणा ली है। वैसे अगर हम प्रेरणा की बात करें तो छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की एक फेहरिस्त सामने आ जाएगी। जिसमें आम से लेकर खास तक सभी नाम कतारबद्ध हो जाएंगे।

दरअसल अमलेश नागेश जो नेक्स्ट लेवल का क्रिएटर माना जाता है। हालांकि उनकी यह खासियत यूट्यूब पर ज्यादा सम्मानजनक मानी जानी चाहिए। ऐसे में साउथ की फिल्म से खुद का लुक तैयार करना उन्हें अभी से कटघरे में खड़ा करता नजर आ रहा है।

कहते हैं अमलेश नागेश के साथ जैक नेताम और ओमी स्टाइलों जैसी अति रचनात्मक हस्तियां खड़ी हैं।बावजूद इस लुक का प्रेरणास्पद माना जाना कितना सही है? कई बार ऐसा होता है कि एक ही आइडिया एक से अधिक लोगों में एक ही समय विचरण कर सकता है लेकिन साउथ की मूवी कुबेरा 20 जून 2025 को रिलीज हुई है और दंडा कोटुम का फर्स्ट लुक विश्व आदिवासी दिवस यानी 9 अगस्त को लॉन्च किया गया है। हो सकता है इनका फर्स्ट लुक 20 जून से पहले तैयार हुआ हो लेकिन लॉन्चिंग में देरी हुई हो।

Related Articles

Back to top button