Film GossipsReview & information

डिप्टी सीएम ने देखी दूल्हा राजा, बोले ऐसी फिल्में समाज को नई दिशा देती हैं

प्रभात सिनेमा में पहुंचे अरुण साव

Cinema 36. दहेज जैसी कुप्रथा को आईना दिखाती छत्तीसगढ़ी फिल्म ” दूल्हा राजा” की सर्वत्र चर्चा हो रही है। बुधवार को डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी फिल्म देखी और मेकर्स के प्रयास को सराहा। साव ने कहा, ऐसी फिल्में समाज को दिशा देने वाली होती हैं। आज जब चहूंओर हिंसा और अश्लीलता का बोलबाला है ऐसे में छत्तीसगढ़ी फिल्म दूल्हा राजा अंधेरे में प्रकाश की तरह है। मैं मेकर्स को बधाई देता हूं कि उनने न सिर्फ साफ सुथरी फिल्म बनाई बल्कि एक गहरा संदेश भी दिया।

प्रोड्यूसर राज वर्मा ने फिल्म की मेकिंग के बारे में साव से चर्चा की। उन्होंने बताया कि लम्बे समय बाद एक विशुद्ध पारिवारिक फिल्म आई है। इस दौरान अभिनेत्री काजल सोनबेर, मनमोहन सिंह ठाकुर के अलावा सीजी फिल्मों के डायरेक्टर शेखर चौहान, डिस्ट्रीब्यूटर राकेश मिश्रा और लकी रंगशाही समेत फिल्मी दुनिया से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button