एमसीबी 3 के मुहूर्त में टूटा हाथ लेकर पहुंचे दीपक साहू
सीढ़ी से फिसल गए थे, फिल्म शेड्यूल हुआ लेट
सिनेमा 36. सतीश जैन की बहु प्रतीक्षित फिल्म मोर छैयां भुईयां 3 ( MCB 3) का मुहूर्त मंगलवार को देव उतनी के शुभ अवसर पर किया गया। मुहूर्त बिल्कुल सादे समारोह में हुआ। जैन ने इस बार भी किसी मीडिया या इन्फ्लूएंसर को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। खास बात ये रही कि फिल्म के हीरो दीपक साहू टूटा हाथ लेकर पहुंच गए। हालांकि उनके हाथ में प्लास्टर लगा था।
बताया गया कि बीते दिनों दीपक सीढ़ी से उतरते वक्त फिसल गए और उनके हाथ में फ्रेक्चर आ गया। इसका असर विजय सुंदरानी की फिल्म मैं राजा तैं मोर रानी की शूटिंग पर पड़ा। शायद गाने की शूटिंग होनी थी। इसी कारण MCB 3 का शेड्यूल भी आगे बढ़ा। हालांकि दीपक की घटना का फायदा प्रणव झा को मिल गया। चूंकि मैं राजा… में दीपक के अपॉजिट एल्सा घोष है और एल्सा प्रणव झा की टीना टप्पर में भी है। टीना टप्पर का कुछ पेंचवर्क बाकी था। एल्सा के खाली होने पर टीना टप्पर का काम आसानी से पूरा हो गया। लेकिन इस चक्कर में एल्सा की अन्य फिल्मों का शेड्यूल गड़बड़ा गया है।
मोर छैयां भुईयां 3 के मुहूर्त में सतीश जैन, मनोज वर्मा, आलेख चौधरी, ललित सिन्हा, सिंगर सुनील सोनी, अभिनेता क्रांति दीक्षित, पूरन किरी, नितिन ग्वाला, लक्षित झांजी, अभिनेत्री इशिका यादव सहित अन्य आर्टिस्ट मौजूद थे।