झन भुलव मां बाप 2 के लिए दीपक फाइनल, आराधना पहली पसंद
सतीश जैन अगस्त में ला सकते हैं फिल्म

सिनेमा 36. सतीश जैन की बहुचर्चित फिल्म झन भुलव मां बाप 2 इस साल अगस्त तक आ सकती है। यदि कोई बड़ा चमत्कार हुआ तो मई में आ सकती है और छोटा चमत्कार हुआ तो जून फर्स्ट विक में भी आ सकती है। लेकिन आजकल चमत्कार होते नहीं हैं। फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो सकती है ऐसा खुद जैन ने एक इंटरव्यू में बताया था। स्टार कास्ट की बात करें तो महंगे और फ्लॉप एक्टर का दंश झेल रहे दीपक साहू पहले ही तय हो चुके हैं। दीपक साहू इन दिनों खाली भी हैं। वे कभी आलू प्याज की दुकान में बैठते हैं तो कभी क्रिकेट खेलते नजर आते हैं।
हीरोइन को लेकर उनकी तलाश जारी है। हालांकि एक इंटरव्यू में उन्होंने आराधना साहू पर राय रखी है। आराधना की उन्होंने जमकर तारीफ भी की है। इस लिहाज से पहली सूची में आराधना ही है। लेकिन धनेश के आराधना की शूटिंग में आराधना साहू के नखरे की काफी चर्चा रही है। एक बार तो यह सुनने में आया कि आराधना ने दो चोटी बांधने पर आपत्ति जताई थी जबकि फिल्म में वह स्कूली छात्रा रही। इसलिए दो चोटी स्टोरी की डिमांड थी। अब ऐसे में सतीश जैन आराधना को लेने से पहले सारे बिंदुओं पर विचार करेंगे ही।
जैसे ही इंडस्ट्री को हवा लगी कि वे इस साल मई में फिल्म नहीं ल रहे हैं, तो धड़ाधड़ फिल्मों की रिलीज डेट सामने आती गई। छोटी सी इंडस्ट्री में हर कोई आकलन लगा लेता है कि फिल्म कब फ्लोर पर आएगी और कब तक रिलीज होगी। चूंकि सतीश जैन प्रोडक्शन की फिल्म है तो लोग पहले से ही हिट मान बैठते हैं। लेकिन ट्रेड ने देखा कि कोई सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही तो कलाकारों और टेक्नीशियनों से कॉन्टैक्ट किया जाने लगा। सभी ने कहा कि अभी तो कोई संपर्क नहीं किया गया है कि शूटिंग कब से शुरू होगी। इस तरह खबर आग की तरह फैली कि सतीश जैन इस साल मई ड्रॉप कर रहे हैं।




