Film GossipsReview & information

अनिकृति, इशिका और श्रृष्टि के बाद दीक्षा बदली गईं

सिने 36 में अभिनेत्रियों के बदलाव ट्रेंड

Cinema 36. इन दिनों सिने 36 यानी रीजनल फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइन बदले जाने का दौर चल रहा है। हालांकि एक्ट्रेस रिप्लेस किया जाना कोई आज की बात नहीं है। बी टाउन में भी यह सिलसिला आज भी चलता रहा है। ताजा बदलाव दीक्षा जायसवाल को लेकर है। वे सुपर सितारा की राह पर हैं। 2024 उन्हें सुपर एक्ट्रेस बनाने पर आमादा है क्योंकि वे बड़े प्रोडक्शन की फिल्मों पर आ रही हैं। हाल ही ने प्रणव झा ने अपनी बहु प्रतीक्षित फिल्म टीना टप्पर का टीजर शूट किया। इसमें अमलेश के साथ दीक्षा जायसवाल की जगह एल्शा घोष नजर आईं। इस बात की चर्चा आग की तरह सिने जगत में फैल गई। इस संबंध में हमने प्रणव झा से बात की। उन्होंने सीधे तौर पर कुछ भी कहने से इंकार किया लेकिन बातचीत में ऐसा लगा मानो कोई बड़ी घटना की तरफ इशारा कर रहे हों। जब हमने दीक्षा जायसवाल की मम्मी से बात की ( दीक्षा के सारे फैसले और डील वे ही करती हैं) तो उनका कहना था कि इस बारे में ज्यादा क्या कहूं। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को जो अच्छा लगे वे फिल्म के हित के लिए फैसले लेने के लिए स्वतंत्र होते हैं।

सृष्टि पर शनि की वक्रदृष्टि 

अगर हम दूसरी हीरोइन की बात करें तो ताजा ताजा मामला श्रृष्टि देवांगन का है। अनुपम वर्मा ने मोर बाई हाई फाई में श्रृष्टि का काम देखा था। उन्हें काम पसंद आया तो मोहि डारे 2 में करण खान के अपोजिट साइन कर लिया। कुछ दिन की शूटिंग के बाद पता चला शालिनी की एंट्री हो गई है। अनुपम वर्मा ने उन पर डिसिप्लिन नहीं रखने का आरोप लगाया था जबकि श्रृष्टि ने भी कमोबेश वही बात कही जो दीक्षा जायसवाल की मम्मी ने कही। यानी एकदम डिप्लोमेटिक जवाब।

अनिकृति का जानकी अवतार

एक और मामला मोहित साहू की फिल्म जानकी को लेकर है। लम्बे समय से दिलेश के साथ इशिका यादव थीं, फिर उनकी जगह अनिकृति चौहान को लॉन्च कर दिया गया। मोहित साहू ने इस फैसले पर जवाब देना मुनासिब नहीं समझा जबकि इशिका ने कहा कि लंबे समय तक फिल्म फ्लोर पर नहीं आ पाई थी। मेरे दूसरे प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे थे।

जब हुआ दीक्षा का प्रमोशन, शालिनी की एंट्री

अब बात करते हैं फायर ब्रांड लेडी डायरेक्टर भारती वर्मा की फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2 की। इस फिल्म में अनिकृति चौहान थी। ऐन फोटो शूट वाले दिन भारती वर्मा ने उन्हें बदलने का फैसला ले लिया। उनकी जगह दीक्षा जायसवाल की किस्मत खुल गई। दीक्षा सेकंड लीड थी, वे प्रमोट हो गईं और खाली सीट पर शालिनी विश्वकर्मा बैठ गईं। वैसे इससे पहले कुछ और फिल्मों में अनिकृति को बदला जा चुका है।

Related Articles

Back to top button