Review & information

छत्तीसगढ़ में अब सारेगामा की एंट्री, लोकल आर्टिस्ट के लिए बढ़ेंगे मौके

4 एल्बम के साथ हुई ग्रैंड लॉन्चिंग

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी म्यूजिक एल्बम की दुनिया में एक और बड़े ग्रुप ने कदम बढ़ाए हैं। दिग्गज ग्रुप सारेगाम म्यूजिक ने चार सीजी एल्बम की लॉन्चिंग के साथ अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करा दी है। राजधानी के एक होटल में शानदार पार्टी के साथ चारों गानों की जोरदार स्क्रीनिंग हुई। इस मौके पर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के तमाम लोग मौजूद रहे। सारेगामा के ओडिशा और छत्तीसगढ़ इंचार्ज तारा प्रसाद मिश्र ने सिनेमा 36 से बातचीत में कहा, छत्तीसगढ़ में काफी पोटेंशियल है, जो कलाकार हम तक नहीं पहुंच पाएंगे हम खुद उन तक पहुंचकर उनकी कला को सम्मान देते हुए उन्हें प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएंगे। जो चार एल्बम लॉन्च किए गए हैं उनमें हर वर्ग के लोगों की पसंद का ख्याल रखा गया है।  हर एल्बम में किसी न किसी को कुछ ऐसा मिल ही जाएगा जो उनके दिल को छुएगा।

लोकल के साथ नेशनल ग्रुप पर बनेगा प्रेशर

किसी भी मार्केट में कोई नई एंट्री होती है तो पुराने में प्रेशर लाजिमी है। यह दबाव बेहतर कंटेंट का हो सकता है, बेहतर क्वालिटी का हो सकता है। छत्तीसगढ़ में अभी सुंदरानी, एवीएम, राजश्री के साथ ही जी, अमारा और एसआरके जैसे ब्रांड काम कर रहे हैं। नामी ग्रुप के आने से इन पर भी अच्छे काम का दबाव रहेगा।

कलाकारों को मिलेगा फायदा

जानकारों का मानना है सारेगामा के आने से न सिर्फ म्यूजिक एल्बम इंडस्ट्री ग्रो करेगी बल्कि यहां के आर्टिस्टों को भी अच्छा मानदेय मिलेगा। जब विकल्प बढ़ते हैं तो प्रतिस्पर्धा भी बढ़ती है। उसका फायदा भी कलाकारों को मिलेगा।

क्या कहते हैं नितिन दुबे?

छत्तीसगढ़ के जाने माने सिंगर और म्यूजिशियन नितिन दुबे कहते हैं, सबले पहिली तो सारेगामा के इहाँ आए के क्रेडिट इहाँ के जम्मो बेहतरीन कलाकार मन ला हे जेन मन ये इंडस्ट्री ला आज वो व्यवसायिक मकाम मा लेके आगिन हें जिहां देश के सबले बड़े बड़े लीडिंग म्यूजिक कम्पनी मन अब ये मार्केट ला एक बड़े व्यवसायिक प्लेटफॉर्म के रूप मा देखत हें। अब बात आए के फायदा अउ नुकसान के तो सिर्फ फायदा ही फायदा हे अब अवसर बढ़ही चाहे इंडिपेंटट आर्टिस्ट मन बर हो या फ़िल्म इंडस्ट्री बर अब अउ नवा रास्ता खुलही अब इहाँ के कलाकार मन के दूसरा राज्य के कलाकार संग कोलैब भी आसान हो जाहि।

Related Articles

Back to top button