पिछले अनुभव ने दी बड़ी सीख, गैप बनाकर आने में समझदारी
एक नवंबर को रिलीज होगी डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2
Cinema 36. लम्बे समय से चल रहे कयासों में उस वक्त विराम लग गया जब भारती वर्मा ने डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी। बिना किसी तामझाम के उन्होंने तारीख घोषित की है। दिवाली 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है और ठीक चौथे दिन यानी एक नवंबर को फिल्म पर्दे पर आएगी।
दो दिन से गर्म था माहौल
बता दें कि रिलीज डेट को लेकर दो दिन से ट्रेड का माहौल गर्म था। भारती वर्मा ने 10 मार्च को तारीख अनाउंस करने की बात कही थी। सभी की नजर इस घोषणा पर थी। कुछ लोगों को यह भी लग रहा था कि सतीश जैन की फिल्म एमसीबी 2 के आसपास तो नहीं आ जाएगी।
क्या कहती हैं भारती वर्मा
रिलीज की तारीख घोषित होने के बाद भारती वर्मा ने कहा, मेरी पिछली फिल्म बहुत अच्छी थी लेकिन एक हिट के बाद आना नुकसान कर गया। वही सीख काम आई। हमको बिजनेस को बिजनेस स्ट्रेटेजी के तहत देखना होगा। किसी भी बड़ी फिल्म के आगे या पीछे आने से अच्छा है कि हम गैप रखें। चूंकि हमारा बैनर भी बड़ा है, इसलिए बिग प्रॉडक्शन हाउस को सोच समझकर फैसले लेने चाहिए।
वितरक पर संशय बरकरार
फिल्म का वितरक कौन होगा इस पर विचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि वितरकों की लिस्ट में अलक राय, लकी रंगशाही, तरुण सोनी और लाभांश तिवारी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि भारती वर्मा इस बार किसे मौका देती हैं।