Home

डांस था पैशन, दो एल्बम के बाद ही मिल गई फिल्म

यादव जी के मधु जी की अभिनेत्री वैष्णवी जैन की जर्नी

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अब कॉन्सेप्ट बेस्ड फिल्में बनने लगी हैं। हालांकि नए फार्मूले को अब तक सफलता नहीं मिली लेकिन फिल्मकार हिम्मत नहीं हार रहे। इसी कड़ी में एक और फिल्म 28 फरवरी को आ रही है, जिसका नाम है यादव जी के मधु जी। जैसा कि नाम से ही लग रहा है कि स्टोरी में नया पन है। वैसे तो फिल्म का केंद्रीय पात्र 68 साल का बूढ़ा खूसट यादव बाबू है लेकिन एक कमसिन सी अदाकारा भी है जो ट्रेलर में सबका ध्यान खींच रही है।

नाम है वैष्णवी जैन। वैष्णवी कांकेर की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया, डांस मेरा पैशन रहा है। मेरा सपना था कि रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में परफॉर्म करूं। इसे संयोग ही कहें कि मैंने दो एल्बम में काम किया और सीधे बड़े पर्दे पर आ गई।

वे कहती हैं, यह मेरी लीड के तौर पर डेब्यू फिल्म है। एक एल्बम में मेरा काम देखकर डायरेक्टर आदिल सर ने मुझे एप्रोच किया था। इस फिल्म में सभी आर्टिस्ट थिएटर बैकग्राउंड से हैं सिवाए मेरे। लेकिन किसी ने भी मुझे महसूस नहीं कराया कि मैं नॉन थिएटर से हूं। सभी का साथ रहा।

डार्लिंग 2 में आई नजर

वैष्णवी ने बताया, डार्लिंग 2 के फेमस सॉन्ग देख देख के… में मैं पहली बार बड़े पर्दे और अमलेश नागेश जैसे सितारे के साथ दिखाई दी। इस गाने से मेरी एक पहचान बनी। और अब पहली बार लीड एक्ट्रेस के तौर पर आप सभी मुझे देखेंगे।

Related Articles

Back to top button