Home

हजारों की भीड़, एक्शन सीन में डिफरेंट फाइटर

गांव के जीरो, सहर मा हीरो में मचेगा धमाल

Cinema 36. 9 फरवरी को रिलीज हो रही “गांव के जीरो, सहर मा हीरो” छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी मूवी जिसमें हजारों की भीड़ दिखाई देगी। यानी फुल क्राउड। इतना ही नहीं जितने भी एक्शन सीन है, सबमें अलग अलग फाइटर दिखाई देंगे। इस लिहाज से फिल्म ने एक रिकॉर्ड बना लिया है।

निर्देशक उत्तम तिवारी बताते हैं, प्रोड्यूसर और एक्टर मनोज राजपूत की सोच थी कि फिल्म में कोई भी चीज रिपीट न हो। यहां तक की एक्शन सीन में भी वे किसी तरह का दोहराव नहीं चाहते थे। यही वजह है कि फाइटर की संख्या ज्यादा है। हर सीन में डिफरेंट फाइटर दिखाई देंगे।

रात रात भर जागे डायरेक्टर और एडिटर

फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन महादेव घाट रोड स्थित श्रेष्ठ स्टूडियो में हुआ है। इसके लिए डायरेक्टर उत्तम तिवारी और एडिटर/डीआई नीरज वर्मा रात रातभर जागकर काम किया है। दोनों की सोच यह थी कि रत्तीभर की ढिलाई न हो। कई बार तो दोनों रात भर काम करने के बाद सुबह सोने के लिए गए। नीरज ने बताया, मेरे लिए यह पहला मौका है जब बिग बजट की ऐसी फिल्म की एडिटिंग और डीआई किया हूं जितना मुझे काम करने आनंद आया उतना ही लुत्फ दर्शकों को भी आएगा।

Related Articles

Back to top button