Cinema 36. दोस्तों जैसा कि आप सबको पता है कि महतारी वंदन की दूसरी किश्त अगले महीने आएगी। लेकिन सिने 36 की होली उत्सव की दूसरी किश्त आ चुकी है। अब दूसरी किश्त में किसकी बजी है बैंड, किसे मिला स्टैंड.. आप भी देख लें। और तीसरी किश्त का इंतजार करें
साभांश कबाड़ी
मिठलबरा नंबर वन हूं मैं। इतना सच बोलता हूं कि झूठ भी बोलूं तो लोग सच ही मानते हैं। टाइम का बड़ा पाबंद हूं। समय से पहले पहुंचना मेरी फितरत है।
बाजल कालाबोईर
कुंवारी दुल्हन
दुल्हन पिया की, दूल्हा राजा की अपार सफलता के बाद भला कोई सेकंड लीड करता है। इसलिए मोहि डारे 2 के लिए कहा था ना। बनूंगी तो लीड वर्ना एडिटिंग सीखती रहूंगी।
खनोज खर्मा
मैं पीता नहीं, पिलाता हूं
राष्ट्रीय अवॉर्ड के बाद बढ़ गई है जिम्मेदारी, भूलन के बाद सुकवा की बारी। सफेद दाढ़ी है शान मेरी, इसे कभी कभी दिखाता हूं, डेटिंग पेंटिंग से फिर युवा बन जाता हूं
खेमा खोखला
हिट फिल्म की “सुपरहिट” हीरोइन
इतनी सुपरहिट हुई कि कोई हायर नहीं कर रहा। आऊंगी आऊंगी फिर धमाल मचाने आऊंगी।
अनोखीकृति पैगाम
मेरी आंखों में वो नशा था कि अच्छे अच्छे हो जाते थे बेहोश, अब तो फिल्म रिलीज होने के बाद अब आता है मेकर्स को होश। टाइम की पक्की हूं, रूह अफजा पिए बिना चैन नहीं आता, टाइम की ऐसी पक्की हूं कि चूड़ी रंग भी फेल हो जाए।
फिशिका जाधव
आवाज की रेंज इतनी शानदार की हीरो ही लड़खड़ा जाए। रंग फक गोरा की दूध भी शरमा जाए। बाहरी हीरोइन के चक्कर में हुई थी किनारे, दिल से निकली बद्दुआ कि अगला अंदर बाहर अंदर बाहर
क्रोधित जाहू
अमलेश ही सहारा
उधर कमाता हूं, इधर उड़ाता हूं। इस बार इधर भी कमा लिया। अब हांडा भरेगा मेरा
पिलेश खाहू
अच्छा हीरो, किस्मत और भी अच्छी
इनकी एक्टिंग है अच्छी, मन और सूरत भी सच्ची। लेकिन क्या करें किस्मत और भी अच्छी, किनारा ही नहीं मिल रहा क्योंकि रोड है कच्ची
मिसाल कुबे
ओवर एक्टिंग का शिकार
मेरी एनर्जी है इतनी हाई, कि डायरेक्टर को ही कंट्रोल कर लेता हूं। एक्टिंग अच्छी है लेकिन हाई परफार्मिंग की डोज ले लेता हूं।
फकी जंगसाही
न काहू से दोस्ती न काहू से बैर, मालिक इतना दे कि टाकीज किराया निकल जाए। वैसे भी अब मेरा ध्यान भिलाई में ज्यादा है।