Film GossipsHomeReview & information

सिने 36 होली की पिचकारी पार्ट 3

कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में

धन सुरेशी

वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है

सोच समझकर फिल्में करूंगा, फ्लॉप हिट के चक्कर में नहीं पडूंगा। वैसे भी वो साल दूसरा था, यह साल दूसरा है।

सिरप राहु

बिन मांगे मोती मिले

इन्हें बिन मांगे मोती मिल गए। वैसे कमलेश ने मना किया तो इनके रास्ते खुले हैं। ये ऐसा दीपक है जिसमें तेल तो उधार का डला है लेकिन इसकी रोशनी दिन ब दिन तेज होगी क्योंकि इसको उसने गढ़ा है जिसने कमलेश को गढ़ा था।

विजय टपेल

काम तो बहुत किया नाम नहीं मिला, डूबे कई पैसे, सही दाम न मिला

फ्लिप दिल्लीवार

पूरी जिंदगी दे दी इंडस्ट्री को, कुछ बाकी न रहा सिवाए हाथ मलने को

नीना भेंड्रे

न देखो इतनी ललचाई नजरों से गालिब
भीतर से तो मैं वही हूं जो तुम हो

फएश रफूवफु कामवाला

बॉडी का भी रफू करवा लिया है। इंतजार है कोई काम पर लगा दे

अर्जुन खान

गोविंदा को कॉपी करते करते जवान हो गए। जवानी में अच्छी फिल्में मिल रही। इतने एल्बम किए की एल्बम बुजुर्ग हो गए पर इनकी जवानी बनी रही।

तनुज वर्मा

फिल्म इंडस्ट्री को निचोड़ चुके, अब राजनीति में दिखाएंगे कमाल। किस्मत के धनी, जो चाहा उससे बढ़कर मिला, रह गया बाकी तो बस एमसीबी 2 में छोटा सा रोल। इसका मलाल सालता रहेगा सालों साल

कुनिल तिवाड़ी

रियल लाइफ बड़े बड़े काम करता हूं, रील में छोटे छोटे काम कर लेता हूं, किसी ने सलाह दी है कि प्रोडक्शन का मत सोचना, वर्ना….?

मनुतमा सिरसा

गाने भले अलग अलग हो लेकिन क्रोमो में एक जैसे ही अंदाज दिखाती हैं, अच्छी नौकरी वाली है, थोड़ा भाव खाती है

पुनिल पोनी

एक्टर बुजुर्ग हो गए, इस बंदे की आवाज में आज भी जवानी है
संतोषी प्रवृत्ति का है, इसीलिए जीवन में रवानी है। हर किसी की किस्मत का अपना भाग है, सुपरहिट गीत दिए लेकिन कॉपी पेस्ट का दाग है

टिफिन चुब्बे

अपने गाने को ले जाते हैं मिलियन क्लब तराने में
भले आरोप लगता रहे बूस्टर कराने में
25 हजार लेते हैं एक गाने का, किराया भी देना पड़ता है आने जाने का

बालिनी मिसकरना

दो हीरोइन का एटिट्यूड बना इनकी किस्मत की चाबी, सुंदर करारी चिकन है कबाबी

नेल्शा धौंस

एकतरफा फॉलोइंग बढ़ी तो सामने आया सच, इंडस्ट्री में इमेज हुई भच। लेकिन आने वाली फिल्म में भीड़ रहेगी खचाखच

Related Articles

Back to top button