Film GossipsReview & information

‘सिंदूर ऑपरेशन’ के बीच छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग… सोनमर्ग से पहलगाम तक गूंजा ‘ओह तेरी’ का एक्शन-कट

दिल्ली से मिली परमिशन, मिलिट्री फोर्स साथ में

सिनेमा 36. एक तरफ पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारत “ऑपरेशन सिंदूर” में व्यस्त है, तो दूसरी ओर कश्मीर की वादियों में छत्तीसगढ़ी फिल्म “ओह तेरी” की शूटिंग जारी है। गुरुवार को सोनमर्ग की बर्फीली वादियों में कैमरे के सामने कलाकारों ने शॉट दिए, तो शुक्रवार को पहलगाम की पृष्ठभूमि में गीत फिल्माया जाना है।

इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं एल्सा घोष जो छत्तीसगढ़ी फिल्म इतिहास में सबसे कम उम्र की महिला निर्देशक बनने की ओर अग्रसर हैं। ऐसे समय में जब पूरी घाटी हाई अलर्ट पर है, फिल्म यूनिट का शूटिंग करना चौंकाता तो है, लेकिन यह भी बताता है कि सिनेमा के जुनून के आगे हालात भी झुकते हैं। बताते चलें कि फिल्म के हीरो रोशन विरवानी हैं जो कि प्रोड्यूसर भी हैं। वहीं  एल्सा घोष ने ही लीड एक्ट्रेस हैं 

दिल्ली से मिली परमिशन, मिलिट्री फोर्स साथ में

निर्देशिका एल्सा घोष ने सिनेमा 36 से बातचीत में बताया, हमारी टीम को केंद्र सरकार की ओर से शूटिंग की अनुमति मिली है। सुरक्षा के लिहाज से हमें सेना की स्पेशल यूनिट दी गई है। उन्होंने बताया कि कश्मीर में सिर्फ एक गाने की शूटिंग होनी है, बाकी हिस्सा राजनांदगांव में तय शेड्यूल से पहले पूरा कर लिया गया है फिल्म का एक हिस्सा कोलकाता में शूट किया जाना है।

‘ओह तेरी’ से उम्मीदें क्यों हैं ज्यादा?

छत्तीसगढ़ी सिनेमा में यह पहली बार हो रहा है जब इतनी युवा फीमेल डायरेक्टर किसी मेनस्ट्रीम फिल्म को हैंडल कर रही हैं और वह भी ऐसे समय में जब देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
फिल्म “ओह तेरी” को लेकर कास्टिंग से लेकर लोकेशन तक में नया प्रयोग किया गया है। फिल्म छत्तीसगढ़ी के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button