Review & information
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रोड्यूसर की कार पर हमला
बीवायडी का कांच टूटा, प्रोड्यूसर सही सलामत

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी फिल्मों की प्रोड्यूसर की कार बीवायडी पर किसी शरारती तत्व ने हमला कर दिया। कार का शीशा टूट गया है। हालांकि प्रोड्यूसर को किसी तरह की चोट नहीं आई है क्योंकि वे शूटिंग में थे।
प्रणव झा निर्देशित एमए प्रीवियस ईयर को राज वर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं। वे फिल्म में लीड रोल में हैं। उनके साथ दीपक साहू भी हैं। शूटिंग नवा रायपुर से लगे गांव ऊपरवारा में चल रही है। जब शूटिंग चल रही थी तब किसी असामाजिक तत्व ने कार पर ईंट से हमला कर दिया।
राज ने बताया, किसी ने जानबूझकर ईर्ष्यावश यह करस्तानी की है। हमने घटना की रिपोर्ट राखी थाने में लिखा दी है। बता दें कि एमए प्रीवियस ईयर की शूटिंग ऊपरवारा में चल रही है। इस बार फिल्म ने दो नई हीरोइन को लिया गया है