Home

जवानी सितंबर में होगी जिंदाबाद

मेकर्स ने तारीख की घोषित

Cinema 36.कॉमेडी और रोमांटिक फिल्म जवानी जिंदाबाद की तारीख घोषित हो चुकी है। मेकर्स ने दो घंटे की बैठक के बाद 6 सितंबर की स्वर्णिम तारीख घोषित की है।

बता दें कि यह इस फिल्म के आने के कयास मार्च में लगाए जा रहे थे। फिल्म के दो गाने आ चुके हैं और टीजर भी आने वाला है।

जैसे ही तारीख घोषित हुई श्याम सिनेमा के संचालक लाभांश तिवारी ने सबसे पहले फिल्मी ग्रुप में पोस्ट करना शुरू किया। इसके बाद फिल्म की यूनिट ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट और स्टेटस में तारीख डाली।

आखिर क्यों यह महीना तय हुआ

बता दें कि राज वर्मा प्रस्तुत और प्रणव झा निर्देशित बीए फाइनल ईयर 19 अप्रैल को और सतीश जैन कृत मोर छैया भुईयां-2; 24 मई को आ रही है। ट्रेड की मानें तो दोनों फिल्में गर्म है और अच्छी चलेंगी। ऐसे में किसी भी फिल्म को गेप की जरूरत थी। संभवत: यही कारण होगा जब मेकर्स ने सितंबर को चुना। प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी ने बताया कि फिल्म श्याम सिनेमा में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button