सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता घायल
घड़ी चौक पर रात 11 बजे बुलेट वाले ने ठोका
सिनेमा36. प्रेम युद्ध फेम जयेश कामवारपु सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। हालांकि वे अभी सकुशल घर पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात वे दस्तावेज फिल्म की टीम के साथ नालंदा परिसर में बैठे थे। टीम के जाने के बाद उनके अभिन्न मित्र सुमित बसईवाला के साथ कुछ चर्चा के बाद दोनों अपने घर के लिए निकले।
बताया जाता है कि घड़ी चौक के पास बुलेट में सवार यूटर्न ले रहे थे तभी किसी दूसरे बुलेट वाले ने उन्हें साइड से ठोक दिया। इससे वे गिर पड़े। पास पड़ोस वालों ने उन्हें मोबाइल लॉक खोलने बोला। इसके बाद सुमित बसईवाला से बात हुई और घटना की जानकारी मिली। सुमित घर से फौरन मौके पर पहुंचे। तब तक जयेश के भाई भी घटना स्थल पर आ चुके थे। इसके बाद जयेश को रिंग रोड स्थित वी वाय हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उन्हें रात को ही डिस्चार्ज कर दिया गया।
सुमित ने बताया, उन्हें कमर में चोट आई है। नस खींचा जाने की वजह से उठ नहीं पा रहे थे। बताया जाता है कि जयेश वाइफ के साथ शरद पूर्णिमा पर किसी मंदिर दर्शन को जाने वाले थे।
कार में रहते तो नहीं होती घटना!
बता दें कि जयेश आमतौर पर फोर व्हीलर में चलते हैं। इन दिनों त्योहारी भीड़ भाड़ के चलते वे बुलेट में चल रहे हैं। अगर वे कार में होते तो घटना से बच सकते थे। यह भी बताना लाजिमी होगा कि जयेश किसी तरह का नशा नहीं करते। उन्हें कभी सिगरेट पीते भी नहीं देखा गया।