Film GossipsHomeReview & information

गायक सुनील सोनी को छत्तीसगढ़ रत्न धरोहर सम्मान

रूपाली महतारी गुड़ी बहुद्देशीय संस्था भिलाई का कार्यक्रम

Cinema 36.छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के नंबर वन गायक और संगीतकार सुनील सोनी को छत्तीसगढ़ रत्न धरोहर सम्मान से नवाजा गया। गुरुवार को वृंदावन हॉल में हुए गरिमामयी आयोजन में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

बता दें कि सुनील सोनी ने बचपन से संगीत की दुनिया में कदम रखा और वे धीरे-धीरे उच्चतम स्तर तक बढ़ते गए। चाहे छोटे बजट की फिल्म हो या बड़े बजट की मूवी। सुनील ने हर किसी में अपना बेस्ट दिया। यही वजह है उनका संगीत सबको भाता है।

सब कुछ जनता का

सिनेमा 36 से बातचीत में सुनील सोनी ने कहा, जो भी है सब जनता का है। मैं आज भी खुद को एक अदना का संगीतकार मानता हूं। माता-पिता, ईश्वर और छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद है कि मुझे इस सम्मान से नवाजा गया। मैं सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

Related Articles

Back to top button