Home

माई का लाल रूद्र की रिलीज डेट आगे बढ़ी

Cinema36. दीपक कुमार और हेमा शुक्ला स्टारर ” माई का लाल रूद्र” 23 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। फिलहाल इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। डिस्ट्रीब्यूटर अलक राय ने बताया, फिल्म के हित को देखते हुए हमने रिलीज की डेट आगे बढ़ाई है। नई डेट का ऐलान जल्द ही करेंगे।

राय ने कहा, किसी भी फिल्म की रिलीज डेट बहुत मायने रखती है। इसके लिए बहुत मंथन किया जाता है। बड़ी मुश्किल से सही तारीख हाथ लगती है। जरा भी ऊंच नीच हुआ तो फिल्म पर असर पड़ जाता है। ऐसे में हर एक वितरक की यह जिम्मेदारी होती है कि प्रोड्यूसर और प्रोजेक्ट दोनों का हित सोचे।

बता दें कि दीपक कुमार फिल्म के हीरो हैं साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है जिसे सराहा जा रहा है। दीपक कहते हैं, फिल्म की बेहतरी के लिए हमारे वितरक ने जो निर्णय लिया है हम उसका स्वागत और सम्मान करते हैं।

Related Articles

Back to top button