सड़क हादसे में बाल बाल बचे छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता
भिलाई से रायपुर आते वक्त ट्रक ने कार को 10 मीटर घसीटा
सिनेमा 36. जवानी जिंदाबाद, वैदेही और गुईयां जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता सड़क हादसे में बाल बाल बचे। एक ट्रक ने उनकी कार को लगभग 10 मीटर तक घसीटा। हालांकि अभिनेता बिल्कुल ठीक हैं, उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है।
अभिनेता ने बताया, घटना सोमवार दोपहर की है। मैं भिलाई से रायपुर आ रहा था। बड़े तरिया के पास एक ट्रक जो हमारी ही दिशा में था, ने कार को दबा दिया। कार 10 मीटर तक घसीटती रही। मेरे साथ दोस्त साहिल भी था। हम ट्रक ड्राइवर को लेकर कुम्हारी थाने गए। तब तक मैं पूरन किरी सर को फोन कर चुका था। वे अविलंब थाना पहुंचे।
थाने में हुआ समझौता
पूरन किरी के पहुंचने के बाद एफआईआर की प्रक्रिया शुरू हो रही थी कि ट्रक ड्राइवर ने माफी मांगते हुए आग्रह किया कि प्राथमिकी दर्ज न कराइए। आपका जो खर्च आएगा मैं देने को तैयार हूं। इसके बाद समझौता हो गया। कार में सवार अभिनेता का नाम हर्षवर्धन पटनायक है। वे डॉक्टर राज दीवान से मिलने उनके सेजबहार स्थित क्लिनिक जा रहे थे।