Film Gossips

CG film: इतनी हीरोइन, फिर भी तलाश जारी!

CG फिल्म इंडस्ट्री को चाहिए नया चेहरा, सवाल उठे: क्या मौजूदा अदाकाराएं नहीं हैं काफी?

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक नई हीरोइन की तलाश में है। हाल ही में इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोड्यूसर ने अपनी अगली फिल्म “झन भूलो मां-बाप 2” के लिए सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से नई एक्ट्रेस की जरूरत बताई। इससे पहले राज वर्मा भी अपनी आगामी फिल्म के लिए नई हीरोइन को कास्ट करने की बात कह चुके हैं।

ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि जब इंडस्ट्री में एल्सा घोष, दीक्षा जायसवाल, शालिनी विश्वकर्मा, काजल सोनबेर, इशिका यादव, सोनाली सहारे, हेमा शुक्ला, ज्योत्सना ताम्रकार, मुस्कान साहू, अनिकृति चौहान, शिखा चितंबरे और हिरण्मयी दास जैसी दर्जनों अभिनेत्रियां पहले से मौजूद हैं, फिर भी नई तलाश क्यों?

ट्रेड के गलियारों में चर्चा है कि कुछ अदाकाराएं जरूरत से ज्यादा हवा में उड़ रही हैं। मेकर्स के अनुसार, उनके साथ शूट करना मानो कैमरा आसमान में ले जाने जैसा कठिन हो गया है। साथ ही, यह भी चर्चा है कि कुछ एक्ट्रेस के पेरेंट्स सेट पर आकर काम में बाधा डालते हैं जो कि प्रोफेशनल माहौल में ठीक नहीं माना जाता।

अब देखने वाली बात होगी कि इंडस्ट्री को कोई नया चेहरा मिलता है या मौजूदा कलाकारों में से ही किसी को फिर से मौका दिया जाएगा। फ़िलहाल, फ़िल्ममेकर्स की इस ‘तलाश’ पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

Related Articles

Back to top button