Film GossipsReview & information

टिशू पेपर लिखते थे सीन, 18 अक्टूबर से पर्दे दिखाई देगी ‘दस्तावेज’

सौरभ बरडिया ने दिया अनिल, सनी और सुमित के सपनों को पंख

सिनेमा 36. मैं और सुमित बसाईवाला नालंदा परिसर स्थित कैफे में बैठकर टिशु पेपर फिल्म के सीन लिखा करते थे। आज मैं आप लोग के सामने यहां खड़ा हूं, मेरे लिए बड़ी उपलब्धि की बात है। अगर किसी काम के प्रीति जुनून हो तो रास्ते भी बनने लगते हैं। यह कहा सीजी फिल्म दस्तावेज के डायरेक्टर सनी सिन्हा ने। वे बुधवार को होटल मयूरा में आयोजित दस्तावेज के ट्रेलर लॉन्चिंग और पोस्टर विमोचन मौके पर बोल रहे थे। फिल्म के लीड हीरो अनिल सिन्हा (फुफू) ने कहा, हम बहुत सौभाग्यशाली हैं जो हमें सौरभ बरडिया सर जैसे प्रोड्यूसर मिले। उन्होंने जिस विश्वास के साथ हमें मौका दिया, हमने भी उसी ईमानदारी के साथ काम को अंजाम दिया।सौरभ बरडिया (एटी ग्रुप) ने कहा कि अनिल और सनी का कांसेप्ट मुझे पसंद आया, इसलिए मैंने इनके साथ काम किया। जूलरी भी ग्लैमर इंडस्ट्री है और फिल्म मेकिंग भी। एक हिसाब से मेरी दिशा वही है। वितरक लाभांश तिवारी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि फिल्म कामयाबी के झंडे गाड़ेगी।

कार्यक्रम में फिल्म के कृव एंड कास्ट के अलावा मोहन सुंदरानी,संतोष जैन, सतीश जैन, लावण्य तिवारी, मीर अली मीर, मनोज वर्मा, राज वर्मा, अमित जैन, अलक राय, अनुपम वर्मा, अशोक तिवारी, पूरन किरी, अनुमोद राजवैद्य, जयेश कामावरपु आदि मौजूद रहे। लीड एक्ट्रेस सुमन ओडिशा से जूम पर कनेक्ट रहीं।

Related Articles

Back to top button