Home

फिल्म विकास बोर्ड और फिल्म नीति को लेकर सीएम से मिला सीसीए

छत्तीसगढ़ सिनेमा असोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय से अपील की

छत्तीसगढ़ सिनेमा असोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय से अपील की है कि छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को सरकारी वित्तपोषित किया जाए, जिससे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को सक्षम, दक्ष और संस्कृति अनुकूल मनोरंजन के लिए प्रोत्साहन मिले। सीएम से मिलने वालों में सीसीए के संरक्षक अजय शर्मा (धमनी वाले) और अध्यक्ष अजय खाण्डेकर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सीसीए के अनुसार, 2016-17 में फिल्म विकास बोर्ड के गठन और 2020-21 में फिल्म नीति के लागू होने के बावजूद जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन नहीं हुआ है।

असोसिएशन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि फिल्म विकास बोर्ड और फिल्म नीति को दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति से लागू किया जाए, जिससे छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री अन्य भाषाओं की फिल्म इंडस्ट्री के साथ कदम ताल करने में सक्षम हो।

असोसिएशन ने अपनी मांगों में कहा है कि:

– सिनेमा हॉल बंद होने से छत्तीसगढ़ी फिल्मों को जनता के बीच प्रदर्शित करना असंभव हो रहा है।

– फिल्म निर्माण के लिए बजट कम होता है और सरकारी अनुदान और सहयोग से इसे सक्षमता मिलेगी।

– बोर्ड और नीति के क्रियान्वयन से निर्माताओं को तकनीकी सहयोग, मार्गदर्शन, रजिस्ट्रेशन, रिलीजिंग के लिए एक कार्यालय से विश्वसनीयता पूर्वक मदद मिलेगी।-

सरकार और प्रशासन समय-समय पर कार्यशाला, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस आदि के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन हस्तियों को बुलाकर नई तकनीक, करल आदि के बारे में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को अवगत कराकर दक्ष और प्रशिक्षित करेंगे।

Related Articles

Back to top button