Review & information

रजत राजपूत बोले, कोई कुछ भी कर ले, दिमाग नहीं चुरा सकता

'कोया' को लेकर बढ़ा विवाद, दो प्रोडक्शन हाउस आमने-सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कोया’ को लेकर सिनेमा जगत में खींचतान तेज हो गई है। अमलेश नागेश अपने प्रोडक्शन हाउस से इस प्रोजेक्ट को बतौर ड्रीम फिल्म बनाने की तैयारी में थे, लेकिन तभी एन माही प्रोडक्शन सामने आया और अभिनेता अनिल सिन्हा को ‘कोया’ के रूप में पेश कर दिया।

इस विवाद पर अमलेश के करीबी माने जाने वाले रजत सिंह राजपूत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, फिलहाल हम (अमलेश और मैं) कुछ नहीं कर रहे हैं। जब कोई ठोस अपडेट होगा, तो जरूर साझा करेंगे।

जब रजत से और गहराई से पूछा गया, तो उनका जवाब थ, कोई भी किसी जैसा बनने की कोशिश कर सकता है, लेकिन उसकी सोच और दिमाग तक पहुंचना आसान नहीं होता।

उनकी यह बात संकेत देती है कि वे अपनी टीम की मौलिकता और रचनात्मक सोच को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं। यह बयान उस फोकस लेंस की तरह है, जिसमें सिर्फ लक्ष्य दिखता है न शोर न भ्रम।

Related Articles

Back to top button