Film GossipsReview & information

गुईयां 2’ में दांव पर करियर, क्या लौटेगा अमलेश का स्टारडम?

पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रहीं असफल

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता और यूट्यूबर अमलेश नागेश एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी में हैं। उनकी नई फिल्म ‘गुईयां 2’ आगामी 2 मई को रिलीज हो रही है, जिसका निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है।

बीते कुछ वर्षों में अमलेश का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। ‘डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2’ और ‘टीना टप्पर’ जैसी फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर सकीं और लागत निकालने में असफल रहीं। लेकिन सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब फिल्म ‘डोली लेके आजा’ के दौरान एक कंट्रोवर्सी में घिरने के बाद अमलेश ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी कर संन्यास की घोषणा कर दी।

यह वीडियो वायरल हुआ और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई। हालांकि बाद में अमलेश ने वह वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर यह मुद्दा गरमा चुका था। छत्तीसगढ़ के तमाम डिजिटल क्रिएटर्स ने इस मामले में खुलकर अपनी राय रखी और इसे लेकर लंबी चर्चा चली।

अब अमलेश ‘गुईयां 2’ के जरिए न केवल अभिनय में बल्कि निर्देशन में भी वापसी कर रहे हैं। हालांकि, यूट्यूब पर उनके वीडियो पहले जैसी लोकप्रियता नहीं पा रहे हैं, व्यूज़ और एंगेजमेंट दोनों में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि खोई हुई पहचान को फिर से पाने की एक गंभीर कोशिश है।

आपकी राय क्या है?

क्या ‘गुईयां 2’ से अमलेश नागेश कर पाएंगे दमदार वापसी?
अपनी राय हमें ईमेल करें: cinema36chhattisgarh@gmail.com

Related Articles

Back to top button