बिग अपडेट: सुकवा की डेट पर चढ़ गई टीना टप्पर
ये क्या चल रहा है छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में
सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में ऐतिहासिक घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। टीना टप्पर की नई डेट आ गई है। वो कोई और नहीं, 10 जनवरी है। जी हां। 10 जनवरी। दरअसल, 10 जनवरी को मनोज वर्मा की फिल्म सुकवा तय है। ट्रेलर भी चल रहा है। ऐसे में मनोज वर्मा को जबरदस्त झटका लगा है। लगे भी क्यों नहीं। उन्होंने पहले ही एक तय तिथि से इस तिथि तक का रास्ता तय किया था।
तेजी से बदला घटनाक्रम
टीना टप्पर के सेंसर के बाद यह तय हो गया था कि वो 20 दिसंबर को नहीं आ रही है। यह घटनाक्रम बड़ी तेजी से बदला था। इसके साथ ही नई तारीख पर मंथन लाजिमी हो गया था। लेकिन 10 जनवरी का अंदाजा लगा पाना इतना आसान नहीं था। हालांकि एक फिल्मी पंडित ने भविष्यवाणी कर दी थी कि वे लोग अगर 20 से हटे तो 10 जनवरी को आएंगे। इसके पीछे उनका लॉजिक था कि तीन हफ्ते मिल जाएंगे।
इंडस्ट्री में एक सवाल जरूर उठेगा कि जिस मनोज वर्मा ने बी ए फाइनल ईयर की रिलीज डेट पर अपनी फिल्म भूलन द मेज को यूट्यूब से हटा दिया था, उसे यह सिला कैसे मिल सकता है? लेकिन यहां तो भावनाओं के लिए कोई जगह ही नहीं है। जहां पैसे लगे हों वहां इमोशन कहां होगा? कॉरपोरेट वर्ल्ड में अब सब मनी माइंडेड और मनी मेकिंग, मनी सेफ्टी पर सोचने लगे हैं।
और कोई तारीख थी?
टीना टप्पर वालों के पास क्या कोई और तारीख नहीं थी? क्या वे 17 या 24 जनवरी को नहीं आ सकते थे? इस पर तर्क दिया जा रहा है कि उन्हें तीन हफ्ते की रनिंग के लिए यही तारीख मुनासिब लगी है। अगर वे 17 का प्लान करते और सुकवा चल निकलती तो सिनेमाघर मिलने की दिक्कत होती।