Film GossipsReview & information

भूपेश का डेब्यू, अजय का ट्रांसफार्मेशन, शिवा को दूसरा मौका और नितिन की एक और आजमाइश

इस महीने तीन फिल्में, दो एक ही तारीख पर

सिनेमा 36. इस साल सात फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, 21 मार्च तक संख्या सात से बढ़कर 10 हो जाएंगी। एलबम से फिल्मों में भूपेश लिलहारे मया के पाती से डेब्यू कर रहे हैं। डोंगरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले भूपेश ने रायपुर के प्रगति कॉलेज से पढ़ाई की है। स्कूल के दिनों से ही उनकी रुचि डांस में हो गई थी। इनकी फिल्म मया के पाती 21 मार्च को रिलीज हो रही है। इनके ऑपोजिट काजल सोनबेर दिखाई देंगी।

विलेन से चर्चित अजय पटेल के लिए यह समय ट्रांसफार्म का है। वे पहली बार किसी फिल्म में हीरो के तौर पर दिखाई देंगे। उनकी फिल्म झन जाबे परदेस 21 मार्च को रिलीज हो रही है। को एक्ट्रेस हैं ऋतु विश्वकर्मा। देखने वाली बात होगी कि हर फिल्म में मार खाने वाले अजय हीरो बनकर किसकी पिटाई करेंगे।

15 मार्च को लॉक डाउन के मया रिलीज हो रही है। इसमें नितिन ग्वाला और शिवा साहू की जोड़ी नजर आएगी। माटी पुत्र के जरिए डेब्यू करने वाले शिवा को यह दूसरा मौका है। लगभग सालभर बाद उनकी बड़े पर्दे पर वापसी है। वहीं नितिन ग्वाला फूल फ्लैश हीरो के तौर पर दिखाई देंगे। मोर छैयां भुईयां 2 में विलेन रह चुके नितिन ने मया 3 और मया के मंदिर में भी हीरो की भूमिका निभाई थी। देखने वाली बात होगी कि इनकी फिल्में इन चारों के करियर को कितनी रफ्तार देगी।

Related Articles

Back to top button