इस छत्तीसगढ़ी मूवी में दिखेगी भगवान तिवारी की अदाकारी
बॉलीवुड में धमक दिखाने के बाद अपनी मिट्टी में भी दिखाएंगे कमाल
Cinema 36. अंबिकापुर के भगवान तिवारी बॉलीवुड में अपनी अदायगी का डंका बजाने के बाद सीजी फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाने को तैयार हैं। 9 फरवरी को रिलीज हो रही ” गांव के जीरो सहर मा हीरो” में उनकी दमदार भूमिका है। इस बार उन्हें अपनी मिट्टी के साथ जुड़ने का मौका मिला है। इसे लेकर वे काफी खुश हैं।
एक इंटरव्यू में भगवान तिवारी ने कहा था, कोई भी मुकाम हासिल करने के लिए संघर्ष बहुत जरूरी है। मैं खुद इसकी मिसाल हूं। लगभग 15 वर्षों तक मुझे दिल्ली और मुंबई में काम नहीं मिला। रंगमंच के जरिए सरवाइव करना पड़ा था। लेकिन मेहनंत बेकार नहीं गई। पहली बार मुझे 2004 में सिल्वर स्क्रीन में मौका मिला था।
पहली सीजी मूवी, महंगे सितारे
‘गांव के जीरो, सहर मा हीरो’ भगवान तिवारी की पहली सीजी मूवी है। बालीवुड फिल्म मसान में पुलिस के रोल को भला कोई कैसे भूल सकता है। नेगेटिव किरदार सबके दिलो दिमाग में बसा हुआ है। स्पेशल 26, फैंटम, रईस, ए वेडनेसडे, कमांडो, शमशेरा, 21 टोपों की सलामी, बाबुमोशाय बंदूकबाज,चमन बहार और सर मैडम सरपंच जैसी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।