जय हो…. जितने सब्सक्राइबर नहीं उससे कई गुना तो विडियो पोस्ट हो गए
- आईटीआई कर चुके इंडियन बबलू को सफलता की तलाश
- इंडियन बबलू भैया का नाम तामेश्वर साहू, उम्र 32 साल
रायपुर@ सिनेमा@36. आज आपको ऐसे जीवट युवा से मिलाना चाहेंगे जिससे स्वयं ब्रह्मा भी हार जाएं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसा यूट्यूबर है जिसका टाइटल है इंडियन बबलू भैया। 32 साल के युवा का नाम है तामेश्वर साहू। इस चैनल पर 2 अप्रैल 2021 से अब तक 5700 से ज्यादा वीडियो अपलोड हो गए हैं लेकिन सब्सक्राइब करने वाले 3.88 के हैं। खास बात यह कि चैनल अब तक मोनेटाइज नहीं हुआ है। यानी इसमें न तो कोई एड आता है ना पैसा।
वीडियो बनाना पैशन, लक्ष्य तो बिजनेस करना है
बातचीत में इंडियन बबलू तामेश्वर ने बताया, मुझे इलेक्ट्रिकल में रुचि है। मैंने आईटीआई किया है। कम्प्यूटर भी असेंबल करता हूं। मुझे इलेक्ट्रानिक मीडिया में रुचि थी। किसी चैनल में नौकरी ढूंढने की बजाय मैंने खुद का ही चैनल लॉन्च कर दिया। वीडियो बनाना मेरा पैशन है। मेरा लक्ष्य तो इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट का बिजनेस करना है।
मैं तड़के तीन बजे उठ जाता हूं
मैं रोज तड़के तीन बजे उठ जाता हूं। प्लानिंग करता हूं और दिन निकलते ही वीडियो बनाने निकल जाता हूं।
जानकारी नहीं थी, इसलिए परफेक्शन नहीं ला पाया
कोई भी नया youtuber जब अपना चैनल शुरू करता है तो वो यूट्यूब पर ही पच्चीसों वीडियो देखकर चैनल ग्रो के तरीके सीखता है। आपने क्यों नहीं सीखा? इस पर तामेश्वर ने कहा, यह बिल्कुल सही बात है। लेकिन मेरा ध्यान इस तरफ गया नहीं। हाल ही में जब यूट्यूबर मीट में गया तब मेरे ज्ञान चक्षु खुले। लेकिन कोई बात नहीं। मेरी कोशिश रहेगी कि कुछ अच्छा कर पाऊं। इंडियन बबलू