Film GossipsReview & information

युवाओं के बीच पहुंचे जवानी जिंदाबाद के कलाकार

धकाधक चल रहा प्रमोशन, 23 अगस्त को होगा क्रिएशन

सिनेमा 36. गंगासागर पंडा निर्देशित जवानी जिंदाबाद 23 अगस्त को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। सिनेमाघरों की लिस्ट भी लगभग फाइनल हो गई है। मेकर्स अब फील्ड प्रमोशन  करने लगे हैं। इसी कड़ी में यूनिट के लोग बसना सरायपाली के कॉलेज स्व. राजा धीरेंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय पहुंचे। युवाओं के बीच फिल्म का कॉन्सेप्ट बताया और उनसे फिल्म देखने की अपील भी की।

यूथ को संबोधित करते हुए गंगासागर ने कहा, आप लोग बहुत खुश किस्मत हैं कि इतने अच्छे कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, कई ऐसे युवा भी हैं जो गांव से शहर आकर पढ़ने के लिए मशक्कत करते हैं। कुछ ऐसे पिता भी हैं जो अपनी पूंजी बेचकर बच्चे को शहर भेजते हैं ताकि वो कुछ बन जाए। हमारी फिल्म में इस तरह का द्वंद भी देखने को मिलेगा। गंगासागर ने चुटीले अंदाज में छात्रों ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर दिया।

प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी ने जवानी जिंदाबाद में आपको अपनी कहानी नजर आएगी। आज के युवाओं की मानसिक स्थिति, एंजॉय और  मस्ती को एक सूत्र में पिरोया गया है। इस दौरान अभिनेता पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार और लक्षित झांजी ने भी अपनी बात रखी। सभी ने युवाओं द्वारा पूछे गए सवालों का बखूबी जवाब दिया।

Related Articles

Back to top button