Film Gossips

देवर भाभी की नोक झोंक और स्नेह से सराबोर है “सुन तो भौजी”

क्रिएटिव विजन में रिलीज हुआ सुनील सोनी और कंचन जोशी का बेहतरीन गीत

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी मिट्टी की सौंधी महक लिए देवर भाभी की आपसी बाउंडिंग और नोक झोंक से सराबोर एल्बम सुन तो भौजी की लॉन्चिंग क्रिएटिव विजन ने कर दी है। इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा है। आवाज दी है सुनील सोनी और कंचन जोशी ने।

एल्बम में देवर अपनी भाभी से रिक्वेस्ट कर रहा है कि उसके लिए देवरानी की तलाश करे और शादी कराए। इस थीम को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है। सुनील और कंचन ने इसे बड़ी शिद्दत से गाया है। इस एल्बम का मीडिया पार्टनर सिनेमा 36 है।

प्रोड्यूसर दिग्विजय वर्मा ने कहा, मैंने हमेशा से अपनी संस्कृति पर बेस्ड सॉन्ग ही बनाए हैं। मुझे इस बात की फिक्र नहीं रहती कि गाना चलेगा या नहीं, बस यही सोचता हूं कि अपनी संस्कृति के दायरे से बाहर न जाऊं। दर्शकों ने सोन के नथनी में ऐतिहासिक प्यार दिया था। मुझे उम्मीद है इस गाने को भी वे पसंद करेंगे।

Related Articles

Back to top button