Film GossipsReview & information

‘हंडा 2’ की घोषणा, यूजर बोला, न भाई हमसे न हो पाएगा

नए साल में हुआ धमाकेदार एनाउंसमेंट

सिनेमा 36. लोगों को सरप्राइज देने मोहित साहू अव्वल रहते हैं। वे आए दिन कुछ न कुछ ऐसी बातें या घोषणा करते हैं जिसे लेकर ट्रेड में चर्चा होती है। नए साल में उन्होंने हंडा 2 की घोषणा कर दी है। घोषणा होते ही खबर सोशल मीडिया में दर्शकों यूजर्स के रिएक्शन आने लगे।

हालांकि ज्यादातर कॉमेंट बधाई और एक्साइटमेंट वाले हैं लेकिन कुछ ऐसी भी टिप्पणी है जिस पर चर्चा करना लाजिमी होगा। एक यूजर ने लिखा, भाई हांडा 2 में भैरा कका के रोल सबसे अच्छा होना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई पार्ट 1 में क्या खास था उससे अच्छा तो अमलेश के यूट्यूब वीडियो होते हैं। न भाई हमसे न हो पाएगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, पार्ट 1 में कुछ खास तो नहीं था, तो 2 क्यों ला रहे हो। उससे अच्छा मैं अमलेश नागेश का यूट्यूब वीडियो देख लूंगा।

कुछ अच्छे कॉमेंट भी ले लेते हैं, एक ने लिखा फेर झकास मूवी आने वाला हे संगवारी हो। एक अन्य ने लिखा, नवा साल के बम।

Related Articles

Back to top button