सीजी फिल्म ‘दस्तावेज’ में दिखाई देंगे अनिल सिन्हा और सुमन पटनायक
4 फरवरी से कांकेर के नरहरपुर में शूटिंग होगी शुरू
Cinema 36. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में लीक से हटकर कॉन्टेंट को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। इसका जवाब लेकर आ रहे हैं 27 साल के यंग डायरेक्टर सनी सिन्हा। फिल्म की यूनिट अंडर 30 है। यानी सभी यंगेस्ट। सनी कुछ फिल्मों में असिस्ट कर चुके हैं। फुल फ्लैश डायरेक्शन में पहला मौका है।
फिल्म में अनिल सिन्हा लीड होंगे। उनका साथ देंगी सुमन पटनायक। ये वही सुमन हैं जिन्हें जवानी जिंदाबाद में गंगासागर पंडा ने लॉन्च किया है। यानी सुमन के पास इस साल दो फिल्में होंगी। फिल्म का मुहूर्त कांकेर जिले के नाथियानवागांव के मंदिर में हुआ। अन्य कलाकारों में रवि साहू, आलोक मिश्रा, संगीता निषाद, शशांक मिश्र, पप्पू चंद्राकर, लवनित सिन्हा आदि दिखाई देंगे।
क्या है खास
सनी ने बताया, फिल्म एक चुनावी प्रक्रिया पर आधारित है। एक दस्तावेज नहीं होने से चुनावी प्रक्रिया में दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं। इसे बेहद ही रोचक तरीके से पेश किया जाएगा। एसोसिएट डायरेक्टर सुमित बसाईवाला और डीओपी सुखी होंगे।