एन माही प्रोडक्शन में खुली अनिकृति की राह
दिलेश संग चौथी फिल्म में देंगी दिखाई
Cinema 36. इंडस्ट्री में चर्चा का दौर चल रहा था कि अभिनेत्री अनिकृति चौहान के पास अनुज शर्मा के साथ आने वाली फिल्म सुहाग के अलावा कुछ नहीं है। इस बीच एन माही प्रोडक्शन ने ऐलान कर दिया कि दिलेश संग अनिकृति की जोड़ी दिखाई देगी। हालांकि यह नहीं लिखा है कि कौन सी फिल्म। लेकिन चर्चा है कि जानकी में ही अनिकृति को लिया गया है। इससे पहले इस मूवी में इशिका यादव थीं। कुछ महीने पहले एन माही प्रोडक्शन के मालिक मोहित साहू ने अनिकृति के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। तभी से अंदाजा लग गया था कि अनिकृति के लिए एन माही प्रोडक्शन ने वेलकम बोर्ड तैयार कर दिया है।
” मैं दीया तैं मोर बाती” थी पहली फिल्म
बता दें कि दिलेश अनिकृति पहली बार पवन ताटेड निर्मित और अभिषेक सिंह निर्देशित ” मैं दीया तैं मोर बाती” में दिखाई दिए थे। फिल्म 4 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। थिएटर में फिल्म कमाल नहीं कर पाई थी। पवन ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए इसे एसआरके को बेच दिया और अब तक इसे 46 लाख व्यू मिल चुके हैं।
फिर “चल हट कोनो देख लिहि”
इसके दो महीने बाद 13 मई को नंबर वन डायरेक्टर सतीश जैन की फिल्म “चल हट कोनो देख लिहि” में यह जोड़ी दिखाई दी। फिल्म को पसंद किया गया लेकिन लागत निकालने में असफल रही। फिल्म को फ्लॉप में भी हिट माना गया क्योंकि उस साल इसी फिल्म सर्वाधिक कलेक्शन हासिल किए थे। हाल ही में डिजास्टर फिल्म तहीं बनबे मोर दुल्हनिया में भी नजर आए थे।
अच्छा मौका है
अब इन दोनों की चौथी फिल्म की शूटिंग अप्रैल की गर्मी में शुरू हो सकती है। निर्देशन की जिम्मेदारी कौशल उपाध्याय के “मजबूत” कंधों पर है। मनीष मानिकपुरी निर्देशित अमलेश नागेश स्टारर “गुईयां” से सफलता का स्वाद चख चुके मोहित साहू को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और होनी भी चाहिए। वहीं दिलेश और अनिकृति के लिए भी अच्छा मौका है।