Review & information

अमलेश ने बेमेतरा और धमधा के युवाओं से कहा, खूब पढ़ें, वही करें जो अच्छा लगे

टीना टप्पर के प्रमोशन के लिए कॉलेज विजिट में पहुंचे अमलेश नागेश

सिनेमा 36. प्रणव झा निर्देशित टीना टप्पर 24 जनवरी को प्रदेशभर में रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता अमलेश नागेश फील्ड पर निकल चुके हैं। मंगलवार को वे बेमेतरा और धमधा कॉलेज के युवाओं से रूबरू हुए। कॉलेज छात्रों से उन्होंने कहा, मैं ज्यादा नहीं पढ़ पाया, लेकिन आप लोगों को मौका मिला है, इसलिए खूब पढ़ें और खूब आगे बढ़ें। टीना टप्पर की खासियत बताते हुए अभिनेता ने कहा, फिल्म में मैं दसवीं का टॉपर हूं लेकिन होटल चलाता हूं। फिल्म में मैसेज दिया गया है कि आज के प्रतियोगी दौर में हर किसी को नौकरी नहीं मिल सकती। अगर सभी लोग सिर्फ सरकारी नौकरी के पीछे भागने लगें तो बाकी के काम कौन करेगा।

छात्रों ने अमलेश से सवाल भी पूछे। एक सवाल में अमलेश ने कहा, मैं जो भी करता हूं, वह मेरे मन को अच्छा लगना चाहिए। मैं बड़े बड़े डायरेक्टर की फिल्म को भी इसलिए मना कर देता हूं। मेरा मानना है कि जब तक आपको किसी काम में आनंद नहीं आएगा, आप अपना बेस्ट नहीं दे पाएंगे। आपसे भी यही कहूंगा कि अपने मन की बात माता पिता को बताएं और वहीं करें जो आपको पसंद हो।

स्टारडम को हावी नहीं होने दिया

एक कॉलेज के वाइस प्रिंसपल ने अमलेश से पूछा कि जिस दिन वे फ्लॉप हो जाएंगे क्या करेंगे? जवाब में अमलेश बोले, मैं सुकून भरी जिंदगी जीता आया हूं। आदिवासी हूं। जंगल में रहता हूं। मुझे किसी चीज से मोहमाया नहीं है। स्टारडम को कभी हावी होने नहीं दिया। मेरी दिनचर्या आज भी वही है जो पहले थी। इसलिए कल के बारे में भी नहीं सोचता।

Related Articles

Back to top button