Review & information

अल्लू अर्जुन ने 25 लाख दिए, आप 399 रूपए का बीमा ही करा दो

यूनिट में कुछ हो जाए तो छोटा सा बीमा बड़ा काम आएगा

सिनेमा 36. इन दिनों अल्लू अर्जुन इसलिए भी ट्रेंड पर हैं कि उन्हें जेल दाखिल होना पड़ा। भगदड़ में हुई महिला की मौत से वे आहत हैं। उन्होंने इसके लिए ट्विटर (एक्स) पर दुख भी जताया और 25 लाख रुपए मदद के तौर पर देने की घोषणा भी की।

अब बात करते हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की। हमारे यहां भी कुछेक ऐसे उदाहरण हैं जिससे पता चलता है कि जानें गईं हैं। वजह जो भी रही हो लेकिन मौत तो हुई है। अब हमारे यहां के लोग इतने अमीर भी नहीं कि ऐसी भारी भरकम राशि दे सकें।

ऐसे में वे क्या कर सकते हैं? वे एक काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। वे अपनी यूनिट का बीमा करा सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं, पोस्ट ऑफिस में एक अकाउंट खुलवाना होगा। वहां बहुत ही सस्ते दर पर एक साल के लिए एक्सीडेंटल बीमा किया जा सकता है। अगर किसी को यह भी भारी पड़े तो फ़ाइनल पैकअप की पार्टी रद्द कर उसमें किया गया खर्च इसमें कर दें। कम से कम उस पैसों का विपत्ति काल में उपयोग तो किया जा सकेगा।
पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 399 रुपए सालाना के प्रीमियम पर 10 लाख का बीमा होता है। हर साल इसे रिन्यू करवाना पड़ता है। इस बीमा स्कीम का लाभ लेने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता होना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button