प्रेम युद्ध तो आदिश ने निर्देशित किया था, अब सुमित किस अनुभव से गुईयां 2 डायरेक्ट करेंगे?
कहानी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका मानी जा रही है
सिनेमा 36. साल 2023 की दूसरी हिट मूवी गुईयां का सिक्वल अगले साल आएगा। संभवतः ये पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म होगी जिसमें कहानी आगे बढ़ाने पर काम किया गया है। और इस काम को अंजाम दिया है सुमित मिश्रा। ये वही सुमित हैं जो हमेशा तिकड़ी में दिखाई देते हैं। ठीक वैसे ही जैसे राज वर्मा, लकी रंगशाही और राकेश मिश्रा।
पत्रकार से फिल्मकार बने सुमित ने प्रेमयुद्ध में निर्देशन के साथ स्टोरी और स्क्रीन प्ले में भी काम किया था। ऐसा माना जाता है कि एसोसिएट रहे आदिश कश्यप ने ही फिल्म को डायरेक्ट किया था। फिल्म डिजास्टर साबित हुई। हालांकि जयेश का काम सराहा गया था।
अब मोहित साहू ने गुईयां 2 में उन्हें डायरेक्टर का चोला पहना दिया है। मेन फ्रेम में अमलेश ही हैं जो अभिनय के साथ साथ निर्देशन की बोरिंग उखाड़ेंगे। यानी वे ही फिल्म के सनी देओल हैं।
बताते हैं कि सुमित ने कहानी पर काफी काम किया है। इसलिए मोहित उन्हें बतौर निर्देशक प्रमोट करना चाहते हैं। हालांकि सुमित के पास निर्देशन की कमान बिना तीर वाली है। अमलेश के साथ वे अपनी तेजी दिखाएंगे।
मौका देने में आगे रहते हैं मोहित
मोहित साहू उन प्रोड्यूसर में शुमार हैं जो किसी व्यक्ति में काबिलियत तलाशते हैं। मनीष मानिकपुरी में भी उन्हें संभावना नजर आई और गुईयां की कप्तानी उन्हें सौंपी। बाद मोहित और मनीष के बीच दूरियां बढ़ गईं। बताते हैं कि एक नए नए डीओपी ने आग में पेट्रोल का काम किया था। मोहित ने ऐसे ऐसे निर्देशकों को मौका दिया है जिनके नाम एक भी हिट नहीं रही। अब देखने वाली बात होगी कि सुमित गुईयां 2 में क्या कमाल करेंगे।