Film GossipsReview & information

अभिनेता से नेता बने अनुज शर्मा ने इन्फ्लूएंसर को सिखाया जिम्मेदारी का पाठ

बोले, इन्फ्लुएंसर बनना सिर्फ स्टाइल नहीं, जिम्मेदारी है

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा के पहले सुपरस्टार अनुज शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कभी हिट्स की गारंटी माने जाने वाले अनुज की कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद अब वो नई उम्मीद के साथ लौट रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘सुहाग’ 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इसी सिलसिले में रविवार शाम संस्कृति विभाग के मुक्ताकाश मंच पर फिल्म का ओपन मीट अप रखा गया।

इस मौके पर अभिनेता से नेता बने अनुज शर्मा जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य भी हैं, ने न सिर्फ अपनी फिल्म पर बात की, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी ज़िम्मेदारी का पाठ पढ़ाया।

उन्होंने बताया कि इन्फ्लुएंसर का मतलब है लोगों को प्रभावित करने वाला। आप किन्हें प्रभावित कर रहे हैं? समाज को? तो ध्यान रखें कि आपका प्रभाव सकारात्मक हो।

अनुज शर्मा ने कहा कि अच्छी बात ये है कि आज इन्फ्लुएंसर प्रोफेशनल हो रहे हैं। लेकिन यह मत सोचिए कि आप कुछ भी कर सकते हैं। जब आप अपने नाम के साथ ‘इन्फ्लुएंसर’ जोड़ते हैं, तो आपके हर शब्द, हर पोस्ट और हर व्यवहार की सामाजिक जवाबदेही बनती है।

दिल से काम करने की सलाह देते हुए अनुज ने कहा जब आपके मन से ये आवाज आए कि कोई काम परिवार, समाज, बोली-भाषा या संस्कृति के लिए अच्छा होगा, तो उसे जरूर करें। यही असली इन्फ्लुएंस है।

Related Articles

Back to top button