“लॉकडाउन के मया” में एक प्रेम कहानी जो कोरोना के दौर में खिली
जमशेदपुर में हो रही शूटिंग, छत्तीसगढ़ के आर्टिस्ट भी
सिनेमा36.कॉम. कोरोना का दौर हर किसी के लिए खौफनाक था, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इस दौर में कहीं प्रेम का अंकुरण भी फूटा होगा? जी हां, ऐसी ही एक कहानी देखने को मिलेगी जिसका नाम है “लॉकडाउन के मया”। यह फिल्म छत्तीसगढ़ी समेत एक अन्य भाषा में शूट हो रही है, जिसमें राज्य के कई कलाकार भी हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म को लेकर अभिनेता क्रांति दीक्षित ने बताया, “इस मूवी में मेरा पॉजिटिव रोल है। बहुत ही प्यारी कहानी है। लॉकडाउन ने पूरी दुनिया में उथल पुथल फैला दी थी, इस बीच किसी एक घर में मोहब्बत का गुलाब खिल रहा था। कहानी पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा लेकिन यह दिल को छूने वाली स्टोरी है जिसमें दो परिवार का ताना बाना दिखाई देगा।” फिल्म में छत्तीसगढ़ से पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, सुब्रत शर्मा, क्रांति दीक्षित, नितिन ग्वाला और शिवा साहू (मोर माटी फेम) शामिल हैं।
पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर की ट्रेन यात्रा
पुष्पेंद्र सिंह ट्रेन से रवाना हुए थे। ट्रेन ऑल रेडी लेट थी और आउटर में इतनी देर रुकी की पुष्पेंद्र को कहना पड़ा, “हमारे देश का उद्धार भी इस ट्रेन जैसा हो गया है। एक तो लेटलतीफी और रुक रुककर।”