695 : किरदार में ढलने के लिए 10 दिन अयोध्या में रहा, रामचंद्र दास परमहंस का किरदार निभाने वाले अशोक ने कहा
सिने 36 रायपुर:- राम जन्मभुमि पर आधारित फिल्म 695 शुक्रवार को रिलीज हुई। इसमें रामचंद्र दास परमहंस का किरदार निभाने वाले अशोक समर्थ रायपुर पहुंचे। बातचीत में उन्होंने कहा कि फिल्म में मुझे विशुद्ध हिंदी बोलना था। इसके लिए मैंने काफी मेहनत की, क्योंकि रोजमर्रा की जिंदगी में हम आधे से ज्यादा शब्द इंग्लिश के यूज करते हैं। ऐसे में विशुद्ध हिंदी के लिए अभ्यास जरूरी था। किरदार में ढलने के सवाल पर बोले- मैं 10 दिन अयोध्या में रहा। जब मुझे स्क्रिप्ट सुनाई गई थी तबसे साधू-संतों के आचरण को ऑब्जर्व करता रहा। यही वजह है कि उम्र के अलग-अलग पड़ाव को मैं जीवंत कर पाया।
‘इंसान’ से अभिनय की शुरुआत
अशोक ने हिंदी, मराठी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2005 की फिल्म इंसान से अपने अभिनय की शुरुआत की। तब से अशोक ने फैमिली: टाइज ऑफ ब्लड (2006), एक चालीस की लास्ट लोकल (2007), राइट या रॉन्ग (2010), क्रांतिवीर: द रेवोल्यूशन (2010), सिंघम (2011), मैरिड 2 अमेरिका जैसी फिल्मों में काम किया है। गली गली चोर है (2012), आर… राजकुमार (2013), थोड़ा तूजा थोड़ा मजा (2013), विट्टी डांडू (2014), पटना से पाकिस्तान (2015) और बेटा (2016) में वे नजर आए।