Review & information

प्रेम चंद्राकर निर्देशित ‘मया दे दे मयारू 2’ 10 अप्रैल 2026 को देगी दस्तक

अलक राय का रणनीतिक फैसला , सतीश जैन की फ़िल्म से पहले रिलीज करने की सूझबूझ

रायपुर. अमन मूवीज मार्क ने रविवार को दो सरपाइज ब्रेकिंग दी है। पहले की घोषणा हो ही चुकी है। दूसरी ब्रेकिंग यह है कि बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मया दे दे मयारू 2’ की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। फिल्म 10 अप्रैल 2026 को आएगी। निर्देशन, लेखन और संगीत निर्देशन प्रेम चंद्राकर और भूपेंद्र साहू ने किया है। जबकि निर्माता अलक राय हैं।

प्रतीकात्मक पोस्टर में ग्रामीण जीवन की पारंपरिक पृष्ठभूमि है, जिसमें एक स्त्री नदी किनारे घड़ा भरते दिख रही है। यह संकेत देता है कि फ़िल्म में संवेदनशीलता, संस्कृति और प्रेम की गहराई होगी।

विशेष बात यह है कि इस फ़िल्म की रिलीज तारीख को लेकर अलक राय ने एक रणनीतिक निर्णय लिया है। धाकड़ निर्देशक सतीश जैन की फ़िल्म ‘झन भुलव मां-बाप 2’ से ठीक 20 दिन पहले रिलीज हो रही है।

फ़िल्मी गलियारों में इसे दूरदर्शिता और मार्केटिंग के लिहाज से बेहद समझदारी भरा कदम माना जा रहा है। सतीश जैन जैसे नामी निर्देशक से पहले आकर ‘मया दे दे मयारू 2’ दर्शकों का ध्यान खींचने की पूरी तैयारी में है।
फ़िल्म की पहली कड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। ऐसे में इसके दूसरे भाग से भी संगीत, संवाद और कहानी में नयापन की उम्मीदें हैं।

Related Articles

Back to top button