Film GossipsHome

सरिता जैन ने हेटर्स को दिया जवाब, बोलीं सीजी एल्बम कितने सही

रायपुर @ सिनेमा 36. ले सुरू होगे…” का डंका बज चुका है। दर्शकों का रेला ऐसा कि भाग सको तो भाग। किसके लिए? टिकट के लिए। फिल्म रिलीज होते ही हेटर्स ने क्लाइमेक्स को घेर लिया। जहां कहीं फिल्म की तारीफ लिखी जा रही हेटर्स प्रकट होकर बकवास मूवी बता रहे हैं। अगर उनकी मान लें तो गजब है कि बकवास मूवी देखने की इतनी दीवानगी। वाह।

खैर, लम्बे समय से हेटर्स के निशाने पर रहे डायरेक्टर सतीश जैन ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन उनकी वाइफ और फिल्म की कॉस्ट्यूम एंड कास्ट की जिम्मेदारी देखने वाली सरिता जैन ने चुप्पी तोडी है। दरअसल, प्रोड्यूसर पवन ताटेड़ ने फिल्म की तारीफों के पुल बांधे। हेटर्स की नजर गई तो निकाल दी भड़ास। उस पर सरिता जैन ने रिप्लाई दिया कि एल्बम सॉन्ग देखिए। क्या सही क्या गलत। संभवतः ये पहला ऐसा मौका है जब मेकर्स की तरफ से कोई जवाब आया हो।

और पवन ने मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया

स्कूल ड्रेस में गर्भवती वाले मामले पर हेटर्स ने सवाल किया तो पवन तातेड़ ने मोबाइल नंबर ही जारी कर दिया। बोले इसमें फोन करना फिर समझाऊंगा। अब हेटर्स और इनके बीच क्या बात हुई। ये तो वही जानें

Related Articles

Back to top button