‘झन भूलो मां बाप 2’ की रिलीज डेट घोषित, 1 मई 2026 को प्रभात सिनेमा समेत पूरे प्रदेश में होगी प्रदर्शित
Release date of 'Jhan Bhool Maa Baap 2' announced, will be released on 1 May 2026 in Prabhat Cinema and all over the state

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित निर्देशक और निर्माता सतीश जैन एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने आ रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘झन भूलो मां बाप 2‘ की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। फिल्म 1 मई 2026 को रायपुर के प्रभात सिनेमा सहित प्रदेशभर के लगभग 70 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी।
सतीश जैन ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और बहुत जल्द इसकी स्टारकास्ट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। फिल्म का पहला भाग ‘झन भूलो मां बाप ल‘ वर्ष 2002 में आया था। हालांकि शुरुआत में फिल्म को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिली थी, लेकिन भिलाई और बिलासपुर जैसे शहरों में इसने 100 दिन का रिकॉर्ड रन पूरा किया था।
1 मई की रिलीज डेट के पीछे की सोच साझा करते हुए सतीश जैन ने कहा
1 मई मजदूर दिवस है और मैं खुद को एक मजदूर मानता हूं। पसीना बहाकर मेहनत करता हूं, इसलिए यह तारीख मेरे दिल के करीब है।